कोइरी आक्रोश महारैली को लेकर हुयी गोलबंदी,पटना चलने का आह्वान। डोरवाड़ में कोइरी समाज की बैठक में शामिल सभा के
कोइरी आक्रोश महारैली को लेकर हुयी गोलबंदी,पटना चलने का आह्वान।
डोरवाड़ में कोइरी समाज की बैठक में शामिल सभा के पदाधिकारी
जे टी न्यूज़/जयनगर
पटना के गांधी मैदान में 23 फरवरी को कोइरी आक्रोश महारैली को लेकर जयनगर के डोरवाड़ पंचायत के लक्ष्मीपुर स्थित के.के.भवन के सभागार में बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव कल्पना सिंह ने किया। तथा संचालन शम्भु सिंह ने किया। बैठक में कोइरी समाज के उत्थान व मजबूती को लेकर आयोजित महारैली में पटना चलने का आह्वान किया गया। ताकि राजनैतिक समेत सभी क्षेत्रो में समाज का हक मिल सके। जिला सचिव कल्पना सिंह ने समाज के लोगो को एकता बनाने पर बल दे कर कहा पिछले साढ़े तीन महीने से बिहार के प्रखंड व पंचायतों में पहुंच कर कोइरी समाज को संगठित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर जातीय जनगणना के दौरान कोइरी समाज के साथ अन्याय करने का आरोप लगाकर कहा की जिसकी जितनी जनसंख्या उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगा।की बैठक में मधुकर सिंह,सुरेंद्र सिंह,गोपाल,तपेश,प्राणजल,मुकेश,जगत,सकलदेव,अजय, मुबारक,रजनीश,धर्मेंद्र, राजु,राकेश,शंकर, रंजन,बलराम, अभिषेक,चंदन,सियाराम,अरूण व विपिन सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।