बाइक दुर्घटना में घायल हुआ मित्र, इलाज का खर्च देने से बचने के लिए ले ली जान

बाइक दुर्घटना में घायल हुआ मित्र, इलाज का खर्च देने से बचने के लिए ले ली जान

जे टी न्यूज, दलसिंहसराय: 8 फरवरी को मिठाई बनाने के लिए घर से बाइक लेकर निकले तीन दोस्तों में एक दोस्त का शव विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मधुपाकर चौर से 9 फरवरी को बरामद हुआ था। परिजनों ने इस मामले में मृतक के दोनों दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। इस बाबत मंगलवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनुसंधान इकाई समस्तीपुर के पुनि. शिवपूजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद, विद्यापति नगर थाना के ध्यानाध्यक्ष फिरोज आलम, अमित कुमार और राकेश कुमार ने दोनों दोस्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी धर्मेंद्र महतो के पुत्र राम विनय महतो और रामानंद राय के पुत्र अनिल कुमार राय ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक गांव के ही जगरनाथ साह के पुत्र सुरेश साह साथ उसी के बाइक से मिठाई बनने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में तीनों ने एक स्थान पर शराब पी लिया था। इसके बाद मृतक सुरेश बाइक चलाते हुए हलइ थाना क्षेत्र के इंद्रवारा के पास सड़क किनारे बिजली पोल के टाना तार से टकड़ा गया। उस घटना में सुरेश का पैर बुरी तरह टूट गया। हम दोनों भी घायल हो गए। किसी तरह सुरेश को बाइक पर लादकर घर के लिए निकले। इसी दौरान सुरेश की बिगडती स्थिति को देखकर हम दोनों घबरा गए। इलाज का खर्चा देने और केस में फसने के डर से हम दिनों ने गला दबाकर सुरेश की हत्या कर दी और चैर में शव को फेक कर फरार हो गए। डीएसपी ने बताया कि दोनों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button