सीपीएम और सीपीआई विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन
सीपीएम और सीपीआई विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रदर्शनजे टी न्यूज, पटना: सभी किसानो को सिचाई के लिए मुफ्त बिजली दो, स्वच्छताग्रही एवं स्वच्छता प्रवेक्षक का मानदेय 18000 प्रतिमाह देना होगा के मांगो के साथ सीपीएम और सीपीआई का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन!
प्रदर्शन में विधायक अजय कुमार, विधायक सत्येन्द्र यादव, सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान, विधायक रामरतन सिंह !