तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं की बखिया उधेड़ी

 

आशीष कुमार
पटना : बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं पर तंज कसा है।तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए कहा कि *”कातिल की यह दलील.. मुंसिफ ने मान ली*
*मकतूल खुद गिरा था…. खंजर की नोक पर*
दरअसल तेजस्वी ने यह ट्वीट कल नवादा में 13 साल की लड़की की मौत के संदर्भ में किया है।
नवादा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखते हुए कहा है कि 16 अप्रैल की संध्या में नवादा के राजेंद्र नगर के राजकुमार कि 13 वर्षीय लड़की गौरी कुमारी गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल नवादा में भर्ती हुई। डॉ. बी. पी. सिंह ने गौरी कुमारी का इलाज शुरू किया। रोगी के परिवार वालों ने डॉक्टर को बताया कि वह साँर्ककार्मा की पुरानी मरीज है और मुंबई में उसका इलाज चलता है।

चिकित्सक द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए वर्धमान पावापुरी कॉलेज एवं अस्पताल पावापुरी नालंदा के लिए रेफर कर दिया गया। परंतु रोगी के परिजन मरीज को लेकर नहीं गए। वही इलाज के क्रम में रात्रि 8:50 में रोगी की मृत्यु हो गई।
वही तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से दलील दी है कि *मक्तूल माने जिसका कत्ल हुआ और मुंसिफ यानी जज* कहने का मतलब यह है कि डॉक्टर ने कहा और प्रधान सचिव ने मान लिया। तेजस्वी यादव ने ट्वीट ऐसे समय में की है जब पूरा देश कोरोना की वजह से लॉक डाउन है। और स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बदहाल है।

Related Articles

Back to top button