लॉक डाउन: महिला उत्पीड़न का नही दर्ज हुआ कोई मामला,थाने स्तर से ही मामला सलटा।

लॉक डाउन: महिला उत्पीड़न का नही दर्ज हुआ कोई मामला,थाने स्तर से ही मामला सलटा।

टीकापुर/पुर्णिया प्रतिनिधि:
जिले में महिला उत्पीड़न की संख्या में 90 प्रतिशत की कमी आ गई है। 10 प्रतिशत ऐसे मामले थाने में आए जिनमें पति के द्वारा झगड़ा करने की बात को लेकर आया । जिसे स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष के द्वारा समझा-बुझाकर मामला को सुलझा दिया गया।

20 दिनों के दौरान महिला थाना में एक भी मामले दर्ज नहीं किए गए हैं। इस संदर्भ में महिला थाना अध्यक्ष सुजाता कुमारी ने बताया कि 20 दिनों के अंदर मात्र 3 महिलाओं के द्वारा ही आकर शिकायत की गई थी कि उनके पति के द्वारा मारपीट की गई है।

उन्होंने बताया कि ऑन द स्पॉट जाकर के ही मामले का निपटारा कर दिया गया । इसमें एक भी मामला महिला उत्पीड़न से संबंधित थाने में दर्ज नहीं की गई है ।

वहीं जलालगढ़ थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि उनके थाना में प्रत्येक माह 10 से 15 मामले महिला उत्पीड़न से संबंधित आता था । लेकिन लॉक डाउन होने के बाद इस तरह का एक भी मामला नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि अपराध की घटना में भी काफी कमी आई है और अन्य लॉक डाउन होने के बाद थाना में मामले भी कम दर्ज हुए हैं। ये एक अच्छी खबर है ।

Related Articles

Back to top button