लालू-राबड़ी विचार मंच” की बैठक आयोजित

लालू-राबड़ी विचार मंच” की बैठक आयोजित जे टी न्यूज, समस्तीपुर : शहर के धर्मपुर में “लालू-राबड़ी विचार मंच” की बैठक आयोजित की गयी l अध्यक्षता लालू-राबड़ी विचार मंच के संयोजक हरेंद्र कुमार राय तथा संचालन सह संयोजक व उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद यादव ने किया l बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लालू यादव जी सामाजिक न्याय तथा कौमी एकता के देश के सबसे मजबूत स्तम्भ है l 11 जून 2025 को पूर्व रेल मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी का 78 वां जन्मदिन है l प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 11 जून को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सामाजिक न्याय एवं सदभाव दिवस के रूप में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के दलित, वंचित टोला में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा l इस अवसर पर बच्चों के बीच कलम, पेंसिल, कॉपी तथा पुस्तक भी वितरित किया जाएगा l कार्यक्रम की सफलता के लिए विधानसभा स्तरीय तैयारी समिति का गठन राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया है l उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, गंगा-यमुनी तहजीब , गरीबों को हक-हुकूक दिलाने तथा लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए लालू यादव जी के संघर्ष की चर्चा आज देश व दुनिया में है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, लालू-राबड़ी विचार मंच के संयोजक हरेंद्र कुमार राय, सह संयोजक सह उत्कर्ष बैंक के वरीय पदाधिकारी रवि आनंद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, समाजसेवी ईo राजेश कुमार राय, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू तथा जयलाल राय आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button