जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करे अधिकारी-डीएम
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करे अधिकारी-डीएम
जे टी न्यूज, मधुबनी (प्रो अरुण कुमार ): जिलाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया ।
गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार,20 जून 2025 को कुल 48 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले।
ग्राम पोस्ट-सिंघासो, थाना-बिस्फी के राकेश कुमार राम के द्वारा भूदान यज्ञ कमेटी से भूमिहीन पर्चाधारियो को दी गई भूमि पर दबंग व्यक्तियों द्वारा की गई कब्जा से मुक्त कराते हुए दखल कब्जा दिलाने से संबंधित आवेदन दिया।
नथुनी प्रसाद राय सामाजिक कार्यकर्ता,ग्राम-तिरहुता, प्रखण्ड-बाबूबरही के द्वारा प्राथमिक सह मध्य संस्कृत विद्यालय तिरहुता मधुबनी का जॉच प्रतिवेदन संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना भेजने को अनुरोध किया।
घूरन पासवान ,ग्राम-बलानपट्टी, पंचायत- मझौरा , प्रखंड खुटौना थाना-लोकहा निवासी ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा कम वजन अंत्योदय के बदले PHH देने और काला बाजारी करने से संबंधित शिकयत किया ग्राम पंचायत राज-पथराही, प्रखंड-लदनियां,जिला-मधुबनी के मुखिया द्वारा पंचायत में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन दिया।
प्रमोद मंडल सहित समस्त ग्राम वासियों ने गीधवास पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या-08 में सामुदायिक भवन अतिक्रमण मुक्त करने से संबंधित शिकायत किया।
जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, मुकेश रंजन झा, एवं अपर समाहर्ता, आपदा, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.