सांसद प्रदीप सिंह की केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान से खास मुलाकात
सांसद प्रदीप सिंह की केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान से खास मुलाकात 
जे टी न्यूज, नई दिल्ली:
अररिया के लोकप्रिय भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिल्ली प्रवास के दौरान मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं 19वें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात केवल औपचारिक न होकर, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय करने वाली रणनीतिक चर्चाओं से परिपूर्ण रही।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे, संगठन की मजबूती और चुनावी समीकरणों को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। खासकर सीमांचल क्षेत्र की राजनीतिक परिस्थितियों और संभावित गठबंधन की भूमिका पर भी मंथन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय कुमार झा भी मौजूद रहे, जिन्होंने स्थानीय मुद्दों और जनभावनाओं की झलक दोनों नेताओं के समक्ष रखी।
राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को एनडीए की चुनावी तैयारी के अहम पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है। चिराग पासवान और प्रदीप सिंह दोनों की क्षेत्रीय लोकप्रियता को जोड़कर इसे सीमांचल में “गेमचेंजर” माना जा रहा है।
निष्कर्ष यही कि दिल्ली में हुई यह बैठक आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में कई नए समीकरण गढ़ सकती है।


