झंझट टाइम्स के खबर का असर: चौकीदार को अफसरी धौंस दिखा गुंडागर्दी करने वाले जिला कृषि पधाधिकारी हुए निलंबित

आखिरकार चौकीदार को मिला न्याय

कृषि पदाधिकारी ने चौकीदार से कान पकड़कर उठक-बैठक कराई थी

पदाधिकारी द्वारा गुंडागर्दी करते हुए भद्दी भद्दी गाली,पैर छूकर माफी,साथ ही जेल भेजने की दी थी धमकी।

मीडिया के दवाब में गुंडागर्दी करनेवाले पदाधिकारी को कृषि मंत्री द्वारा किया गया निलंब

आर. के.रॉय/संजीव मिश्रा


पटना: पटना अररिया के तत्कालीन कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कोरोना वायरस के चलते लगाए हुए लॉक डाउन में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार गणेशलाल ततमा ने उनसे गाड़ी का पास दिखाने को कहा था। इस पर कृषि पदाधिकारी ने चौकीदार के ऊपर धौंस जमाते हुए उनसे माफी मांगने और कान पकड़कर उठक बैठक करवाया था। साथ ही भद्दी भद्दी गाली,जेल भेजने की धमकी दिया गया था । झंझट टाइम्स ने इस मामले को काफी प्रमुखता से उठाया था।

इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ अररिया थाने में केस दर्ज किया गया था। लेकिन राज्य सरकार ने किसी पदाधिकारी को चोर दरवाजे से अररिया से निकाल पटना मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्यालय अपर कृषि निदेशक (प्रसार) पटना में योगदान करने का आदेश निर्गत कर दिया। इस प्रकरण को भी झंझट टाईम्स ने काफी प्रमुखता से जनता के बीच रखा।


कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इस मामले पर मैंने तुरंत संज्ञान लिया और उन्हें नोटिस और जांच का आदेश दिया था। जांच प्रभावित ना हो इसलिए वहां से हटा दिया गया था। जांच रिपोर्ट आते ही मैंने कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना वारियर्स का सम्मान मेरे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस विकट स्थिति में ड्यूटी कर रहे छोटे या बड़े कर्मचारियों का समान सबसे बड़ी नैतिक जिम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button