बिहार सरकार के द्वारा मुखिया को सौपी गई बड़ी जिम्मेदारी ।

 

नावानगर/बक्सर प्रतिनिधि:

बिहार सरकार के द्वारा पंचायत अस्तरीय मुखिया को सौंपी गई बहुत बड़ी जिम्मेदारी, बताया जा रहा है कोरोना से बचाव के लिए सूबे की सरकार ने गांव को सैनिटाइजर करवाने का निर्णय लिया और इस कार्य को करने के लिए ग्राम पंचायत के मुखिया को निर्देश दिया गया।

नवानगर में मुखिया संघ के द्वारा आयोजित नवानगर प्रखंड में बैठक किया गया । जिसमें पांच वित्तीय आयोग द्वारा निर्गत राशि नहीं होने से मुखिया ने सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली मुखिया संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह एवं उपस्थित मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सिकरोर मुखिया विभोर कुमार द्विवेदी एवं वहां उपस्थित सभी मुखिया का कहना है करोना से बचाव की दिशा में सरकार कहती कुछ और कर कुछ और रही है।

सरकार का कहना है कि पंचायतों में सैनिटाइजर करवाया जाए गलियों को साफ सुथरा करवाया जाए , ओर लोगों के बीच मार्क्स वितरण करवाया जाए, साबुन वितरण करवाया जाए, लेकिन सवाल यहां यह खड़ा होता है ना तो राशि निर्गत है l

और ना ही किसी प्रकार का कोई गाइडलाइन जारी किया गया है, इन सभी जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार केवल अपना निर्देश दे रही है और उन निर्देशों के पालन हेतु उचित साधन और संसाधन उपलब्ध करवाने के प्रति लापरवाही है तो फिर यह मुखिया किस तरह से कार्य करेंगे

कुछ समझ नहीं आता मुखिया संघ के इस सभा में अजय कुमार पांडे ,सत्येंद्र सिंह, मंटू पटेल ,जगनारायण सिंह अपने पंचायतों के समस्याओं के साथ-साथ सुविधाओं के बारे में भी चर्चा किये और इन सभी का कहना है कि सरकार अगर हमें किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं भी देती है फिर भी हम अपने पंचायत के लोगों को इस महामारी में अकेले नहीं छोड़ सकते क्योंकि हमारा पंचायती हमारा परिवार है।


नवानगर प्रखंड मुखिया संघ उपाध्यक्ष विभोर कुमार द्विवेदी स्पष्ट शब्दों में कहा है अगर हमें सरकार गाइडलाइन नहीं देती है तो फिर हम किस गाइडलाइन के तहत पंचायतों में काम करें .

Related Articles

Back to top button