केडी डांस क्लास के बैनर तले पूजा सिंह के नेतृत्व में देसी मेगा फैशन शो का आयोजन किया गया। रमेश शंकर झा के साथ रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार
रमेश शंकर झा के साथ रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर:- जिले के प्रसिद्ध होटल में केडी डांस क्लास के बैनर तले पूजा सिंह के नेतृत्व में देसी मेगा फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी के छात्राओ ने भाग लिया। जिसमें अनीशा सिंह, अमीषा राजपूत, दिव्या भारती, अमीषा सिंह, सुष्मिता शुक्ला, सृष्टि रंजन, कशिश गुप्ता, अवनी शर्मा, इशा राज, निशा राज, रूपा राय, नेहा ठाकुर, प्रिया ठाकुर, पूजा सिंह, ने भाग लिया। वहीँ पूजा सिंह ने अनीशा सिंह को प्रथम स्थान, अमीषा राजपूत को द्वितीय स्थान, और दिव्या भारती को तृतीय स्थान का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस देसी मेगा फैशन शो 2019 से समस्तीपुर जिले की लड़कियों में उत्साह का माहौल देखा गया।