ओले की हुई बौछार, फसल हुए बर्बाद। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में आज लगभग दिन के 11- 50 बजे अचानक मौसम ने बदला करवट, आकाश हुई लाल, जबतक लोग समझ पाते, बड़े-बड़े ओलावृष्टि शुरु हो गया। अचानक हुई ओलावृष्टि से लोग सकते में आ गया। किसी को कुछ समझ में नहीं आ पाया, कुछ ओले आधा-आधा किलो का था। इसे लेकर खुले आकाश में ठहरे लोग या फिर सड़क पर के साईकिल, मोटरसाईकिल, रिक्शा चालक, पैदल यात्री ओला से बचने के लिए ईधर-उधर भागते दिखे। एक समय तो सड़क पर जाम -सा -दृश्य उत्पन्न हो गया। भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सैकड़ो बार ओलावृष्टि देखा, लेकिन ईतना बड़ा-बड़ा ओलावृष्टि इस क्षेत्र में कभी नहीं देखा गया। जिले के विभिन्न लोगो ने बताया कि इस ओलावृष्टि में फसल तो पूरी तरह बर्बाद हो ही गया साथ ही खपड़े, माल-मवेशी के साथ लोग भी घायल हुए हैं। स्थानीय दुकानदारो ने कहा कि ओलावृष्टि वर्णन से पड़े है। ऐपवा नेत्री सह शिक्षिका बंदना सिंह ने कहा कि शुक्र है कि बच्चे वर्ग में था, अगर छुट्टी का समय होता तो अनर्थ हो जाता। माले नेता सुरेन्द्र ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जाँच कराये एवं इससे प्रभावित परिवारों को मुआवजा दे।