बेलामेघ पंचायत में जनसंवाद के दौरान जनता का मिला समर्थन
बेलामेघ पंचायत में जनसंवाद के दौरान जनता का मिला समर्थन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: बेलामेघ पंचायत में जनसंवाद के दौरान जनता का पूरा-पूरा आशीर्वाद मिला। उजियारपुर विधानसभा के सभी पंचायतों से मुझे आशीर्वचन और प्रेम मिल रहे हैं। आपका आशीर्वाद रहा तो एक बार पुनः मुझे आपका प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। जैसा कि प्रत्येक साक्षात्कार में बोल रहा हूं कि रूटीन वर्क के अलावे मुझे वो काम करने हैं जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा, स्वास्थ सेवाएं सुदृढ़ होंगी, सरकारी प्राइमरी हेल्थ सेंटर, अस्पताल रेफरल केंद्र ना बनकर इलाज केंद्र के रूप में स्थापित हो।


