विभागाध्यक्ष डा.विनीता कुमारी के द्वारा हिंदी विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच काव्य प्रतियोगिता का आयोजन

विभागाध्यक्ष डा.विनीता कुमारी के द्वारा हिंदी विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: डॉ.एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर, समस्तीपुर में प्रधानाचार्य डॉ प्रभात रंजन कर्ण की अध्यक्षता एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डा.विनीता कुमारी के संयोजकत्व में हिंदी विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रधानाचार्य द्वारा कहा गया कि हरिवंश राय बच्चन अंग्रेजी के शिक्षक होने के बावजूद उन्होंने हिंदी में उनके द्वारा रचित मधुशाला, मधुबाला अनेक अमर रचनाएं है जिससे सीख लेते हुए कोई भी व्यक्ति अपनी भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषा में भी रचना कर सकता है।


विभागाध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि” वियोगी होगा पहला कवि
आह से उपजा होगा गान
और निकलकर आंखों से
चुपचाप बही होगी कविता अनजान”
आयोजित काव्य प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान नीतू कुमारी, द्वितीय स्थान नदीमुर रहमान, तीसरे स्थान पर शिवम कुमार एवं रवि कुमार रहे।
प्रतियोगिता की समाप्ति पर डा.अखिलेश कुमार एवं डा. मनोज कुमार सिंह ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया।


मौके पर रजत शुभ्र दास, डा.उदय कुमार,डा.हुस्न आरा, डा. अखिलेश कुमार
डा.हरिमोहन प्रसाद सिंह,डा. संजीव कुमार विद्यार्थी,डा. कुमारी सुषमा सरोज,डा. शहनाज आरा, आशीष कुमार ठाकुर,डा. सुमन कुमार पोद्दार, डा. शाजिया परवीन,डा.ददन राम,डा. गायत्री कुमारी,डा.दुर्गा पटवा, ,डा.शशि प्रभा , डा. अनिल शर्मा,डा. रीना दुबे,सौरभ कुमार,अजीत कुमार,रंधीर कुमार,लालबाबू साह के अलावे अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ लगभग 25 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button