सीटू की मनाई 50 वां स्थापना दिवस…।9431406262

जेटी न्यूज़।

पंजाब::- बजाज संस लिमिटेड फोकल प्वाइंट लुधियाना में सीटू के कार्यकर्ता अपने सीटू के झंडा को धरोहर करते हुए एक बार फिर मई दिवस के शहीदों को याद किया है। सीटू के वरिष्ठ नेता कामरेड जगदीश चंद्र ने मजदूरों को संबोधित करते हुए बताया कि 8 घंटे का काम 12 घंटा लेना जुल्म और अपराध है l

मजदूरों ने सदियों पहले से बड़े साम्राज्यवाद से लोहा लेते हुए श्रमिक कानून को मजदूर हित में लागू करवाया उसी कानून को मौजूदा सरकार खत्म कर रही है जगदीश चंद्र ने यह भी बताया जिन मिलों में सीटू् का ट्रेड यूनियन है। वहां पर बहुत मशक्कत से लड़ने के बाद कुछ कानून लागू होता है

और जहां पर सीटू का ट्रेड यूनियन नही है वहाँ तमाम फैक्ट्रियों में नहीं लागू होता है। लेकिन फिर भी यह सरकार एक तरफा फैसला कर रही है जो मजदूर हित में बहुत ही भयावह है श्रमिक कानून में छेड़छाड़ करने वाले साम्राज्यवादी सरकार के खिलाफ सीटू मजदूरों के कंधे से कंधे मिलाकर जंग लड़ेगी साथ में जगदीश चंद्र ने यह भी कहा जो मजदूर बेरोजगार हैं l

जोजोजवान बेरोजगार हैं जो किसान बेरोजगार हैं उसे कम से कम 7500 सौ रुपए पूरे लाख डाउन का पर मंथ के हिसाब जोड कर दिया जाए। जगदीश पटेल सीधेश्वर तिवारी बलराम सिंह अजीत सिंह मुकेश उपाध्याय इस सभा में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button