आशा सेवा संस्थान एवं जन साहस के सहयोग से किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सह- सम्मान समारोह का आयोजन

जेटी न्यूज
बेगूसराय::-खुदावंनपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्य विधालय दौलत पुर नवटोलिया, खुदावंद पुर ,बेगूसराय मे
आशा सेवा संस्थान द्वारा जन साहस एवं आधार हाउसिंग फाइनान्स लिमिटेड कंपनी के सहयोग से में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एक हजार से ज्यादा मरीजों की जाँच की गई।जिसमे एनीमिया, मलेरिया, शुगर,थायराइड, कुपोषण की जाँच, परिवार नियोजन,टी बी,प्रसव पूर्व जाँच मौसम आधारित बीमारी की जांच की एवं दवा वितरण किया गया।

विषय प्रवेश करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे एनीमिया, मलेरिया, शुगर,थायराइड, कुपोषण की जाँच, परिवार नियोजन,टी बी, प्रसव पूर्व जाँच,मौसम आधारित बीमारी की जांच एवं दवा वितरण किया गया।

शिविर का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजकमल कुमार , प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी , उप प्रमुख नेतराम यादव , अंचल अधिकारी सुबोध कुमार एवं संस्था के सचिव अमित कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया . अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अब्दुल्लाह ने जबकि मंच संचालन समाजसेवी नीरज कुमार ने किया . डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राजकमल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए छोटी – छोटी बातों पर विशेष ध्यान रखें , स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है कार्यक्रम को रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार , प्रमुख अंजना कुमारी , उप प्रमुख नेतराम यादव , सीओ सुबोध कुमार , बीसीओ राजू शर्मा , केविके के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामपाल , नुरुल्लाहपुर के शिक्षक अशोक कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया . शिविर में रजिस्ट्रेशन , दवा वितरण , नाश्ता एवं जेनरल चेकअप का अलग अलग काउंटर लगाये गये ।
मौके पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला को जन साहस मध्यप्रदेश के समन्वयक तिलोक मोरे, निकिता बड़ोले आशा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम ने संबोधित किया। कृष्ण मोहन पाठक ,संवेदना कुमारी,आदि के द्वारा सभी आगत अतिथियों को बैच लगाकर एवं नये साल का डायरी देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button