बिहार में बाहर है अपराधियों और माफियाओ की सरकार हैं
बिहार में बाहर है अपराधियों और माफियाओ की सरकार हैं
जेटी न्युज

मोतिहारी।पु.च
हरसिद्धि प्रखंड के पत्रकार मनीष सिंह के हत्या के बाद लोगो मे काफी आक्रोश हैं ,जन अधिकार पार्टी (लोक) से ढ़ाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव व प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने मनीष सिंह के हत्या की निंदा करते हुए कहा कि बिहार में बाहर हैं।अपराधियों और माफियाओ का साम्राज्य हैं ,जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि पत्रकार मनीष सिंह की हत्या लोकतंत्र की हत्या है, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार रावण की सरकार है यहाँ कोई सुरक्षित नही है ,जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि बिहार में अब अपराधियो के बीच काननू का कोई डर नही है ,

बेखौफ होकर लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है , जाप नेता ने कहा कि इस दुख की घड़ी ने जन अधिकार पार्टी मनीष सिंह के परिजनों के साथ है , जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने मनीष सिंह हत्याकांड का उच्चस्तरीय जांच एवम अविलम्ब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की हैं।
