वरीय भाजपा नेता नवल किशोर यादव के पूर्णियां आवास पर दही चूरा तिलकुट का भोज आज
वरीय भाजपा नेता नवल किशोर यादव के पूर्णियां आवास पर दही चूरा तिलकुट का भोज आज

जे टी न्यूज, पूर्णियां:
भाजपा के कद्दावर नेता नवल किशोर यादव के राजेंद्र नगर मधुबनी पूर्णियां स्थित आवासीय कार्यालय पर मकर संक्रान्ति के मौके पर दही चूरा तिलकुट का भोज आयोजित की गई है।

श्री यादव ने अपने सभी भाजपा के साथियों, कार्यकर्ताओ,मित्र, कुटुम्ब से आग्रह किया है कि

आप सभी इस मिलन समारोह सह भोज में पधारें।ऐसे आयोजन से आपसी सौहार्द बना रहता है। भाई नवल किशोर ने सबों को तिला संक्रान्ति, लोहिरी पर्व की शुभकामनाएं दी।




