सीतामढ़ी सदर भूमि सुधार समाहर्ता कार्यालय बना घूसखोरी का अड्डा 

जे टी न्यूज़, सीतामढ़ी : साहब बिना पैसे लिए नहीं करते काम सीतामढ़ी सदर भूमि सुधार समाहर्ता कार्यालय बना घूसखोरी का अड्डा अधिकारी बिना पैसे लिए नही करते है एक भी काम लोगों के शिकायत के बाद स्ट्रिंग मैन विकेश कुमार पूर्वे ने किया पर्दा फास् स्ट्रिंग ओपरेशन कर अधिकारी के काली करतुत को लाया सामने जिसमें स्पष्ट् रूप से ₹20, ₹50,₹500 ,₹2000 ,₹5000 लेते हुए दिख रहे हैं अधिकारी 5000 तक टेबल के उपर ही ले लिया जाता इस से अधिक का अधिक अवैध वसूली करने के लिए कार्यालय में आम जनों को 7 से 8 महीने चक्कर लगवाते है बिना मोठी रकम लिए बिना नही करते है एक भी काम हर काम का फीस है दाम मोल झोल करने पर किरानी द्वार बताया जाता हैं कि बिना पैसे लिए नहीं करते हैं काम जब न्यूज़ चलाया गया तो सीतामढ़ी सदर भूमि सुधार समाहर्ता द्वारा जिस तरह से आमजनों के काम को लटकाया जाता हैं तथा न्यूज़ चलने पर अपने अपने कार्यालय कि जांच करने के बजाए खुद को ही जज समझ कर न्यूज़ को ही खंडन कर गलत बताने लगते हैं हालाँकि कार्य कराने आए आमजनों द्वारा मोल झोल करने पर इनके ऑफिस के किरानी समाहर्ता के बारे में भी बताते हैं कि बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं तरह से देखा जाए तो हो सकता है की बरिय अधिकारी तक यहाँ पर घूसखोरी में संलिप्त हैं अब पूरी मामले को गंभीरता से लेते हुए सीतामढ़ी जिला अधिकारी करेंगे कारवाई।

Related Articles

Back to top button