वित्त रहित शिक्षकों एवं कर्मियों ने किया पुतला दहन

जे टी न्यूज़, ननौर/मधुबनी : वित्तरहित शिक्षक एवं कर्मी ने 11मार्च 2025 को विधान परिषद में विधान पार्षद डॉ नवल किशोर यादव के वित रहित कर्मियों के अद्यतन अनुदान एवं वेतनमान एवं पिछले शीतकालीन सत्र में गठित कमेटी का निर्णय जैसे सवालों के जवाब में पूछने पर मंत्री द्वारा दिए गए। अमर्यादित बयान से व्यथित व्यथित होकर ननौर कॉलेज के तमाम वित्त रहित कर्मियों ने मंत्री का पुतला दहन लूटन झा महाविद्यालय ननौर के मुख्य द्वार पर किया। सनद रहे यह बयान शिक्षा मंत्री को देना था लेकिन सरकार के दलाल ने शिक्षा मंत्री के नहीं रहते हुए भी शिक्षकों के विरोध में जो बयान दिया वह बर्दाश्त के लायक नहीं है। जबकि उन्हें माननीय विधान पार्षदों ने बार-बार बैठने का अनुरोध किया परंतु वे और मर्यादित तरीके से बीच-बीच में अपना बयान देते रहे। ज्ञात हो कि सरकार के सभी निर्णय विधान परिषद एवं विधान मंडलों से कानून बनाकर ही आया है। चाहे वह महाविद्यालय सेवा आयोग से हो या विश्वविद्यालय से अतः हम लोगों ने निर्णय लिया है कि हम सभी वितरहित शिक्षक कर्मी वोट के द्वारा अगले मतदान में बिहार सरकार को जवाब देंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रोफेसर रविन्द्र नाथ झा प्रोफेसर मनोज झा प्रोफेसर कुमर झा प्रोफेसर देवेंद्र झा प्रोफेसर तरुण कुमार झा प्रोफेसर कमर हुसैन प्रोफेसर विजयनन्द झा प्रोफेसर बालंद झा प्रोफेसर शिशुबोध प्रोफेसर योगेंद्र राम प्रोफेसर बृज किशोर यादव प्रोफेसर मुरलीधर सेन प्रोफेसर जे सी ठाकुर प्रोफेसर अब्बास प्रोफेसर रिजवान रामचंद्र प्रसाद गोविंद ठाकुर देवीलाल सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे


