गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भगवान उच्च विद्यालय में राजद के द्वारा मिलन समारोह आयोजित

गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भगवान उच्च Thursday में राजद के द्वारा मिलन समारोह आयोजित

 

जे टी न्यूज़ , गोगरी/ खगड़िया:
समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह वर्त्तमान प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव भी आने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण वो नहीं आ पाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को उन्होंने सम्बोधित किया। इससे पहले परवत्ता विधानसभा के वर्तमान विधायक डॉ संजीव कुमार जदयू का दामन छोड़ राजद का दामन थामा और समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा सहित कई लोगों ने डॉ संजीव को राजद की सदस्य्ता दिलाई। राजद की सदस्य्ता लेने से पूर्व मंच पर उपस्थित कई वक्ताओ द्वारा अपने अपने विचारों को रखा। मौके पर उपस्थित खगड़िया विधानसभा के विधायक सह कांग्रेस नेता छत्रपति यादव ने कहा की महागठबंधन की सरकार को इस बार बनाना है। कई लोग आएंगे और वादा करेंगे लेकिन परवत्ता विधानसभा में सिर्फ और सिर्फ लालटेन पर बटन दबाएँ। अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा की लालू राबड़ी ने एक ऐसे लाल तेजस्वी को जन्म दिया है जिसके नेतृत्व में सरकार बनेगी। तेजस्वी सरकार में ही बिहार का विकास संभव है।एमएलसी राजीव कुमार ने कहा की तेजस्वी सरकार बनने पर परवत्ता का एकबार फिर से विकास होगा।कांग्रेस से मैंने विधान परिषद में काफ़ी आवाज उठाई। डॉ संजीव भी विधानसभा में आवाजें उठाई। आगे भी जनता की भलाई के लिए आवाजे उठती रहेगी। बेरोजगारी दूर होगी। वहीं सदस्य्ता लेने के बाद परवत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा की नितीश सरकार में आवाजो को दबाने का कार्य किया जा रहा था। कुछ ऐसे लोग हैं जो सीएम हाउस को हाइजेक किये हुए हैं।परवत्ता में अपने दम पर काफ़ी विकास किया हूं। तेजस्वी सरकार के साथ रहकर और भी विकास करूँगा। तेजस्वी जी युवा हैं युवाओं की बात को सुनते हैं इसलिए युवाओं को उनपर विश्वाश है। इस बार जनता के बल पर पचास हजार से अधिक वोट से जीतूंगा और विकास करूँगा। तेजस्वी ही हैं जो भ्रष्टाचार को मिटा सकते हैं

किसान की समस्या, जमीन की समस्या, टोपोलेंड की समस्या का निवारण कर सकते है। इसलिए इस बार तेजस्वी सरकार बनाना है। इस मौके पर तेजस्वी यादव नहीं आये लेकिन वीडियो कोनफ्रेसिंग के माध्यम से लोगों को सम्बोधित करते हुए बोले की महागठबंधन सरकार बनाये और बिहार को विकास की ओर लेते जाये। नितीश सरकार में भ्र्ष्टाचार लिप्त है। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। थाना se लेकर ब्लॉक में बिना घुस के कोई कम नहीं हो रहा है जिसे ख़त्म करना है। सभी लोगों को डॉ संजीव के हाथ को मजबूत करते हुए सरकार बनाने की मांग किया। इस मौके पर उर्मिला ठाकुर कैलास यादव, रवि यादव सहित कई नेता गन शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button