कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बिना अनुमति अंतर जिला आवागमन को किया गया प्रतिबंधित…।

भगत राम शर्मा की रिपोर्ट

जांजगीर- चांपा (छत्तीसगढ़):

जांजगीर- चांपा जिला अंतर्गत शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बिना अनुमति अंतर जिला आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है।

प्रवासी श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटको, छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों के अंतर राज्य आवागमन के संबंध में राज्य सरकार के पत्र के परिपालन में अंतर जिला बॉर्डर में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों की जांच एवं जानकारी के लिए जिले के प्रमुख आठ प्रवेश मार्गाें पर नाकाबंदी की गयी है। इन नाकों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक द्वारा जारी आदेश के अनुसार अकलतरा- बिलासपुर फोरलेन सीमा पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आरपी माहेश्वरी और महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी रवि शर्मा और कृषि उपज मंडी अकलतरा के सचिव राजेंद्र कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार बलोदा, कोरबा सीमा पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार चंदेल, ललित कुमार जाट तथा रवि कुमार गौतम, कनकी बैरियर कोरबा सीमा पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश कुमार देवांगन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी बी पी मिश्रा रेशम बीज केंद्र बलोदा के फील्ड ऑफिसर दुर्गेश प्रसाद मिश्रा, शिवरीनारायण शबरी पुल में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ बेहरा, उप अभियंता भास्कर राठौर और आरके देवांगन, चंदली चैक चंद्रपुर रायगढ़ सीमा पर मिनीमाता बांगो उप संभाग के उप अभियंता एमडी चंद्रा, उप अभियंता बीएल भारद्वाज और ए के पांडे कि नियुक्ति की गई है।

Related Articles

Back to top button