जल संसाधन विभाग के ऑबजरवर ने मुख्य अभियंता के साथ गंगा व कोसी नदी में कराये गये कटाव निरोधी कार्यों का किया निरीक्षण

जेटीन्यूज़
गोपालपुर,नौगछिया
नवगछिया अनुमंडल को बाढ व कटाव से बचाने हेतु जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा पहली बार उडनदस्ता के अधीक्षण अभियंता ई राकेश रमण को ऑबजरवर बनाया गया.उन्होंने नगरपारा तटबंध व इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पाँच का निरीक्षण किया और मौजूद मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे से कराये गये कार्यों की जानकारी ली तथा संवेदनशीन स्थानों की जानकारी ली

उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों से तालमेल कर नवगछिया अनुमंडल को बाढ व कटाव से बचाने का कार्य किया जायेगा.मौके पर अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ,कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ,सहायक अभियंता ई रविन्द्र कुमार ,जेई मुरारी सिंह,राजेन्द्र कुमार,अनिल कुमार ,ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन कुँवर ,अधिवक्ता मुकेश कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.

News Editor:- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button