NDRF की कम से कम 5 टीम तैनात हो — लालबाबू राम

जे.टी.न्यूज़,

समस्तीपुर मुज़फ्फरपुर जिला में बूढ़ी गंडक पर बना तिरहुत नहर बांध आज सुबह 3.30 बजे महमदपुर कोठी के पास टूट गया l टूट के बाद पानी बहुत तेजी से मुरौल प्रखंड, सकरा प्रखंड , कुढ़नी प्रखंड, समस्तीपुर जिला के पुसा प्रखंड एवं वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के सैकड़ो गांवों में प्रवेश कर रहा है। सकरा विधायक लालबाबू राम ने जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर से बात कर NDRF टीम की तैनाती की मांग किया है ।

उन्होंने कहा कि NDRF की कम से कम 5 टीम तैनात हो। जो भी विस्थापित परिवार जिस जगह पर रह रहे है वहाँ सामुदायिक_किचन की व्यवस्था , रौशनी, और जिनके पास मवेशी है वैसे किसानों के लिए जिला प्रशासन चारा की व्यवस्था अविलंब करावे। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियो से भी सहयोग की आशा रखता हूं। अपने स्तर से भी मदद करने का प्रयास कर रहा हूँ।

मौके पर समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर , विष्णु राय, विधा भूषण यादव , मनोज कुमार राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण राय, राजद नेता भागवत राय, रमेश राय आदि भी मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button