*विशनपुर में राजद पंचायत कमिटी की बैठक संपन्न हुई। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर,सब की खबर।8709017809,W:-9470616268,9431406262 पर सम्पर्क करें।*

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत में राजद पंचायत अध्यक्ष मोo आसिफ एकबाल की अध्यक्षता में राजद पंचायत कमिटी की बैठक संपन्न हुई। संचालन राजद नेता विनोद कुमार महतो ने कीया। विगत लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा की गई, पंचायत कमिटी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया, समस्तीपुर -भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच विशनपुर गुमटी पर रेलवे हाल्ट खोलने की मांग प्रशासन से की गई। तथा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन से अपने इस्तीफे की पेशकश को वापस लेने व उन्हें अपने पद पर बने रहने की अपील कीया। बैठक में राजद कार्यकर्ताओ ने राजद के राष्ट्रीय नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन के जज़्बे को सलाम करते हुए अपील व आग्रह किया कि श्री शाहीन को अपना इस्तीफ़ा वापस लेना ही चाहिए। वहीँ बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओ ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताया तथा राजद के राष्ट्रीय नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन से संगठन के प्रदेश प्रवक्ता व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहने की अपील भी किया। जिसमे राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि अपनी अंतरात्मा की बात सुनकर गत लोकसभा चुनाव में पार्टी की विफलता को लेकर नैतिकता के आधार पर राजद के राष्ट्रीय नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने संगठन के विभिन्न पदो से इस्तीफा देने की पेशकश की है। वहीँ राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रतिकूल व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संगठन को अख्तरुल इस्लाम शाहीन के अनुभव व सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर आकड़ो पर गौर करे तो स्पष्ट हो जाएगा कि जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रो के अंतर्गत महागठबंधन को सबसे अधिक मत समस्तीपुर विधानसभा में ही प्राप्त हुए तथा हार का अंतर भी इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम रहा है। विधायक श्री शाहीन ने अपने कुशल नेतृत्व के बल पर विषम परिस्थितियो में समस्तीपुर को सामाजिक न्याय तथा गंगा -यमुनी तहजीब के एक सूत्र में बांधने में सफलता हासिल की, जो वाकई काबिले तारीफ है । यदपि उनके विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर में महागठबंधन का प्रदर्शन सबसे अब्बल रहा है। फिर भी नैतिकता के आधार पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए श्री शाहीन द्वारा राजद के विभिन्न पदों से इस्तीफे की पेशकश करके एक आदर्श प्रस्तुत किया है। श्री शाहीन की विन्रमता, त्याग, कर्मठता, दल के प्रति समर्पण व उनके जज्बे को सलाम। इस बैठक के मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , मोo वशीर अहमद, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, पिंकू कुमार, विश्वनाथ कुमार, त्रिभुवन राय, मोo इम्तियाज, मोo फारुख, मोo सलीम, मनोज शर्मा, संदीप कुमार, सुंदेश्वर पासवान, जिबू दास इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button