अतिक्रमण मुक्त करवाते मुखिया, वार्ड व अन्य ग्रामीण।।

 

जेटी न्यूज
गौनाहा(बेतिया):- स्थानीय प्रखंड के डरौल पंचायत वार्ड नंबर 7 मदरसा टोला सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करवाते हुए मुखिया प्रतिनिधि रुस्तम अंसारी व वार्ड सदस्य सिराजुल अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीणो की सहयोग से सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया | स्थानीय मुखिया सीमा खातून ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर 7 का रास्ता बहुत ही खराब हो चुका था जो वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा इस रोड को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा स्वीकृ कर लिया गया | जिससे पंचायत के वार्ड नंबर 7 के ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है संवेदक द्वारा 1 महीना पहले से इस सड़क को बनाने का कार्य भी किया जा रहा है लेकिन उसमें कुछ बाधाएं उत्पन्न हो रही थी ग्रामीण क्षेत्र के रास्ता होने के कारण कुछ ग्रामीणों द्वारा रास्ता को अतिक्रमण कर लिया गया था जो सैकड़ों ग्रामीणों के सहयोग से इस रास्ता को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया गया पथ निर्माण विभाग द्वारा इसे 12 फीट चौड़ा और लगभग 1 किलोमीटर लंबा बनवाने के लिए स्वीकृत किया गया हैं जो पहले से बहुत ही पतला और तंग रास्ता था जिस पर 12 फुट फिट चौड़ा रोड बनाना असंभव था |

रोड के अतिरिक्त दोनों साइड 3-3 फीट इंस्टॉलिंग का भी प्रावधान है जिसके लिए कुल 18 फीट चौड़ा रास्ता से अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया जिससे संवेदक को किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े |
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण यूनुस अंसारी. अबरार आलम. अफरोज अंसारी.अरमान अंसारी. नेयाज अंसारी. रफी अहमद अंसारी. समसुद्दीन अंसारी. माशूक अंसारी. नुरुल होदा. अंसारी फखरुद्दीन अंसारी. असलम जावेद. बिरेंद्र गिरी. बिरजा महतो. शेख हिजबुल्ला. अहमद अंसारी. शेख अब्राहिम.व आदि सैकड़ों ग्रामीणों के सहयोग से बिना किसी विवाद के रास्ता को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।।

Related Articles

Back to top button