महज 300 रुपये की बृद्धि को लेकर सेविकाओं में आक्रोश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प

जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
तुरकौलिया बिहार राज्य कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शनिवार को समय दोपहर के 3 बजे से तुरकौलिया प्रखंड अंतर्गत सभी सेविका व सहायिका ने समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने पहुंचकर पिछले दिनों से जारी हड़ताल के उपरांत सरकार द्वारा वेतन वृद्धि के नाम पर जो छलावा किया गया है, एवं लॉलीपॉप के रूप मे आंशिक वृद्धि प्रति माह राज्य भत्ता के रूप में 300 रुपए किया गया, इसको लेकर सरकार के इस आदेश के प्रति को जलाया गया तथा सरकार के इस फैसले का जोड़दार विरोध करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव मे जो सामने है उसमे सरकार के विरुद्ध मतदान करने का संकल्प लिया गया तथा इसी के साथ उपस्थित सभी सेविका व सहायिकाओं ने एक नारा देते हुए सरकार के खिलाफ बिगुल फुंक दिया हम अपनें इस अपमान के लिए बदला लो बदल डाले 2020 हटाओ नीतीश के नारे के साथ जनता के बीच जायेगे l

एवं तब तक चुप नही बैठेंगे जब तक इस सरकार को बिहार के गद्दी से उतार न दे।मौके पर चंदा देवी मीडिया प्रभारी,रेणु देवी, चंदा यादव, मेहरुन निशा, सबीना खातून, नरगिस परवीन, रंजना कुमारी, राय कविता मोहर, रीमा कुमारी, रेखा रानी, सीमा देवी, रंभा देवी, आरती कुमारी, किस्मती देवी, सुमित्रा देवी, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, किरण कुमारी, रिजवाना खातून सहित सैकड़ो सेविका सहायिका उपस्थित रहीं।।।

Related Articles

Back to top button