लगातार बारिश होने से बालविकास परियोजना कार्यालय नरक में तब्दील

लगातार बारिश होने से बालविकास परियोजना कार्यालय नरक में तब्दील

जेटी न्यूज

बेगूसराय::- बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय के सटे समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में घुटने भर से अधिक पानी लगा हुआ है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पूरा परियोजना जलमग्न रहता हैं। बारिश होने से गंदे और ताजे पानी का संपर्क कायम होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। बारिश के चलते पानी हो जाता हैं और बदबू देने लगता है। जिससे परियोजना आने वाले कर्मचारियों को आवागमन में परेशानी होती है।

सेविका सीता कुमारी ने बताई की हम कई बार बरीय पदाधिकारी को आवेदन दिए लेकिन अभी किसी भी प्रकार का कोई सुनवाई नहीं हुआ है। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी , रंजीता कुमारी,मनीषा कुमारी, उषा कुमारी तथा सेविका कृष्णा कुमारी, पूनम कुमारी, मीरा कुमारी, रंजू कुमारी, किरण कुमारी ,बिंदू कुमारी समेत दर्जनों सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका ने बताई की कई बार लिखित शिकायत दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button