कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। जिले के समस्तीपुर प्रखंड स्थित दुधपुरा पंचायत में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर से संबद्धता प्राप्त युवा मंडल प्रगति आदर्श सेवा केंद्र द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच कैंपेन चलाया गया। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव व पूरी सावधानियों के लिए शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में युवा मंडल के सलाहकार समिति सदस्य शिक्षाविद वीणा कुमारी एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर संजू शर्मा युवा मंडल के सचिव गुलशन कुमार, सुष्मिता कुमारी, कुमुद प्रिया, रूबी कुमारी, रामदयाल दास आदि कई लोग उपस्थित थे |इसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुंह नाक पर मास्क लगाना, कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखना, अनावश्यक बाहरी वस्तुओं को नहीं छूना, बार बार साबुन से हाथ साफ करते रहना, कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना, सरकारी नियमों की पालना करना,

स्वयं के साथ सभी अभिभावकों व समुदाय सदस्यों को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया है ताकि इस विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रीय विकास में भागीदार बन सके| यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा समन्वयक अमित कुमार के निर्देशानुसार किया गया।

Related Articles

Back to top button