प्रत्याशियों  ने एक दूसरे की कमियां देखना शुरू किया।

 

जेटी न्यूज पश्चिम चम्पारण

ब्यूरो प्रमुख रवीश कुमार मिश्रा

बेतिया (कार्यालय):- आगामी विधानसभा 2020 के चुनाव के प्रत्याशियों में अब एक दूसरे की कमियां एवं बुराइयां ढूंढने के लिए तैयारी कर लिया है, तथा पुरानी बातों को ढूंढ ढूंढ कर निकालने की कोशिश की जा रही है । वही समर्थक भी इसमें पीछे नहीं है जिधर खाते हैं खीर, उधर जाते हैं। फिर ऐसा कई विधानसभा में देखने को मिल रहा है । फिलहाल अभी चनपटिया, बेतिया एवं नौतन विधानसभा में प्रत्याशियों की सरगर्मियां तेज हो गई है । दबे जुबान तो यह भी कहा जा रहा है कि सेटिंग -गेटिंग का दौर भी शुरू हो गया है । यहां तक कि इसमें कई मीडिया कर्मी भी शामिल हो गए है । जो सेटिंग गेटिंग के खेल में आगे निकलने की होड़ में लगे हैं । वहीं कई पुरानी -पुरानी बातों को भी यानी गड़े हुए मुर्दे को उखाड़कर निकालने की कोशिश की जा रही है । कहीं पर जातिवाद तो कहीं पर धर्मवाद का सहारा लेने की कोशिश की जा रही है । जबकि दूर-दूर से रिश्तेदारी भी जोड़ा जा रहा है । कोई किसी का सगा है, तो कोई किसी का दोस्त है, तो कोई किसी के दोस्त का दोस्त है । इसी प्रकार कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ संबंध ढूंढने में लग गए हैं । जबकि कई क्षेत्रों में प्रतिद्वंदिता सिर चढ़कर बोलने लगी है । कहीं-कहीं तो आम जनता भी दोनों – तीनों या फिर कई प्रत्याशियों के बीच जाकर उनका हमदर्द बनने की कोशिश कर रही है, और सब में अपना लाभ ढूंढ रही है । अब नेता से आगे जनता भी चलने को तैयार है । अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि किस ढंग से एक दूसरे को मात्र दी जा रही है। फिलहाल शतरंज की चाल चलने की बिसात बिछ .गई है।।

Related Articles

Back to top button