नवगठित संगठन उपभोक्ता अधिकार समिति की बैठक संपन्न

 

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

नवगठित संगठन उपभोक्ता अधिकार समिति की नियमावली तैयार होने के उपरान्त प्रथम बैठक सम्मानित डॉ प्रो॰अजय कुमार सेवानिवृत मुंशी सिंह महाविधालय की अध्यक्षता में इस संगठन के सस्थापक सदस्य ममता रानी वर्मा अधिवक्ता के आवास मिस्कौट में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के संस्थापक सदस्य ममता रानी वर्मा अधिवक्ता सुरेन्द्र पाण्डेय जेपी सेनानी कैलाश प्रसाद गुप्ता पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह (वकील सिंह), अनुराग गुप्ता (विश्वनाथ) शैलेश कुमार, नासिर हुसैन तथा गौरव कुमार दुबे ने भाग लिया, जिनके बीच कार्यों का बटवारा किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णयानुसार संस्थापक सदस्य सुरेन्द्र पाण्डेय जेपी सेनानी पिता स्व॰ जनार्दन पाण्डेय को अध्यक्ष, कैलाश प्रसाद गुप्ता पत्रकार पिता स्व॰ सुखल प्रसाद, गौशाला रोड ठाकुरबाड़ी को सचिव, ममता वर्मा अधिवक्ता सह पूर्व सदस्य किशोर न्याय परिषद सह सदस्य लोक अदालत व्यवहार न्यायालय, आवास-मिस्कौट को विधि सलाहकार, कृष्ण कुमार सिंह पिता आवास-मठिया जिरात एवं नासिर हुसैन खोदा नगर को संयुक्त सचिव, गौरव कुमार दुबे पिता श्री बलभद्र दुबे आवास-शांतिपुरी मोतिहारी को संगठन सचिव, शैलेश कुमार पिता स्व॰ प्रो॰ राधाकान्त सिंह आवास-श्रीकृष्ण नगर मोतिहारी को संयुक्त संगठन सचिव तथा अनुराग गुप्ता पिता स्व॰ काशीनाथ प्रसाद आवास-नकछेद टोला डीह के समीप मोतिहारी को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। वही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि संगठन के अभिप्राय और उद्देश्य पर अक्षरस: अनुपालन की शुरुआत शीघ्र ही किया जाय, जिसके लिए नगर के कुल 38 वार्डों का रोस्टर तैयार कर चार भागों में बांटकर कर आम सभा बुलाई जाय तथा उक्त सभा के माध्यम से आम उपभोक्ताओं कि समस्या संकलन कर समिति के नियमानुसार संगठन के कार्य जो मुख्य रूप से निम्नलिखित विभागों से जुड़ा है जिसमें नगर परिषद/नगर निगम, आपूर्ति, विधुत, स्वास्थ्य, शिक्षा, माप-तौल, श्रम संसाधन, पथ निर्माण विभाग शामिल है जहां से उपभोक्ताओं के द्वारा नियमानुकूल कर (टेक्स) आदि भुगतान करने के बावजूद इनके के मौलिक अधिकार, सुविधा, स्वच्छ पर्यावरण और उचित शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं आदि नही मिल पा रही है, जबकि इनको कार्यान्वित करने के लिए अनेक सरकारी और गैर-सरकारी अधिनियम हैं। जिसको नियमानुकूल अनुपालन व उपभोक्ताओं के समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी/वरीय अधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएंगे तथा समाधान के लिए समुचित पहल करेंगे। वही आम सभा से संगठन के कार्यों के लिए नियमानुसार स्थायी सदस्य व साधारण सदस्यों के लिए आवेदन प्राप्त किया जाय तथा नगर प्रत्येक वार्डों में 15 सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन किया जाय।बैठक की कार्यवाही समिति के नवमनोनीत अध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय के धन्यबाद ज्ञापन के बाद समाप्त हुई।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button