आशा संघ की बैठक हुई संपन्न*  

 

जेटी न्यूज

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- बिहार राज्य आशा संघ एटक पं चम्पारण की बैठक बलिराम भवन में साधना देवी की अध्यक्षता म रविवार कोे सम्पन्न हुई। बैठक में सबसे पहले छुट्टी के दिन चनपटिया बी सी एम द्वारा आशा दिवस आयोजित करने और अपना हीटलरशाही चलाने की घोर निन्दा की गई। बैठक में आशा के भुगतान से संबंधित समस्या पर भी गंभीरता से विचार किया गया। कई पी एच सी में दशहरा एवं छठ जैसे पर्व त्योहार पर भी आशा के प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने पर खेद व्यक्त किया गया। आशा के मेहनताना का खुलेआम बंदर बांट किया जा रहा है। सभी पी एच सी में बी सी एम एवं लेखापाल ने अपना एक नेटवर्क तैयार कर लिया है जो लूट एवं खसोट का जरिया बना हुआ है। विहार राज्य आशा संघ ने यह आरोप लगाया कि एक एक लेखापाल,बी सी एम, स्वास्थ्य प्रबंधक एक ही पी एच सी में बर्षो से बने हुए हैं और अपने लूट खसोट का नेटवर्क तैयार कर लिए हैं,संघ अविलंब इनके स्थानांतरण की भी मांग करता है। आज आशा से सिर्फ काम ख़ोजा जा रहा है लेकिन आशा का भुगतान होगा कि नहीं इसके लिए किसी अधिकारी को चिंता नहीं। सिविल सर्जन,आशा डी सी एम के आदेश के बाद भी पी एच सी के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। विहार राज्य आशा संघ आशा की समस्याओं को लेकर आंदोलन के लिए विवश हो रहा है। जिस जिस पी एच सी में आशा का भुगतान लंबित है उस पी एच सी की सूची तैयार कर वहां वहां घेराव,धरना, प्रर्दशन का कार्यक्रम आयोजित करने और करो मरो के नारा के साथ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आंदोलन रत किसानों के आंदोलन का भी समर्थन किया गया। समय से भुगतान नहीं होने तथा भुगतान के लिए हो रही परेशानी पर आशा में काफी आक्रोश देखा गया। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एवं मनमानी के खिलाफ जिला पदाधिकारी से भी शिकायत करने एवं राज्य स्वास्थ्य समिति को आवेदन भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक को संघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश क्रान्ति,कुमुद देवी, प्रतिमा,अंजू,पुनम,हसनतारा,रीता, देवी,उमा देवी, हेमा देवी,नुरैसा खातून, शकीना,निर्मला,ममता, जहां आरा,अनिता, परशुराम ठाकुर, ध्रुव शास्त्री, शंभू नाथ मिश्र,दुखी जी, गुलाबी देवी, रामनाथ महतो, आदि उपस्थित रहे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button