अनियंत्रित कार से कुचलाकर हुई चार बच्चों की रौंदा गया से मर्माहत भाकपा(मा०) की टीम बच्चे के परिवार से मिलने मांझी टोला पहुंचे, दिया परिवार को सांत्वना
अनियंत्रित कार से कुचलाकर हुई चार बच्चों की रौंदा गया से मर्माहत भाकपा(मा०) की टीम बच्चे के परिवार से मिलने मांझी टोला पहुंचे, दिया परिवार को सांत्वना
आर०के०राय
पटना,बिहार(झंझट टाईम्स)।भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पटना के कुम्हरार में मांझी टोला जा कर अनियंत्रित कार द्वारा चार बच्चें जिन्हें रौंदा गया, उनके परिवार से मुलाकात किए और शोक संवेदना व्यक्त किए। प्रतिनिधिमंडल में सीपीआईएम केंद्रीय कमिटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, एस.एफ.आई राज्य सचिव मंडल सदस्य निशांत, देवेन्द्र चौरसिया और अन्य शामिल थे।
ये बच्चे महादलित परिवार से आते हैं, जिसे समाज के निचले पायदान पर रखा गया है, राजद के नेतृत्व के दौरान उन्हें एक एक कमरे दिया गया था, लेकिन आज उसी एक छोटे से कमरे में 6-6 लोग रह रहे हैं, इस गर्मी के मौसम में मजबूरी में उन बच्चे को सड़क के किनारे सोना पड़ता है। आज सरकार सबको शिक्षा, घर घर शौचालय, रोजगार की बात करती है, लेकिन उनके पास ना तो शौचालय है, न बच्चे को पढ़ने के लिए कोई शिक्षा का माध्यम, न उन्हे विधवा पेंशन मिलता है, न राशन कार्ड है, और कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है, ये बताता है की सरकार की बात पूरी तरह खोखला है, ये सब सिर्फ कागजी बातें हैं भाकपा(मा०)पार्टी मांग करती है की सरकार द्वारा घोषित मुआवजा के अलावे उनके रहने के लिए बेहतर इंतजाम, शिक्षा का इंतजाम, भोजन की गारंटी, मुफ्त स्वास्थ सेवा उन्हे उपलब्ध कराया जाय।