पूर्व मुखिया का निधन, शोक की लहर 

 

कोटवा,(पूर्वी चम्पारण):प्रखंड क्षेत्र के पोखरा पंचायत के पूर्व मुखिया शयामकांत राय उर्फ काति राय का निधन शनिवार को ईलाज के दौरान पटना मे हो गया ।वे 70 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार थे।वे आम लोगों में काफी लोकप्रिय समाजसेवी थे।वे वर्ष 2006 से 2016 तक पोखरा पंचायत के मुखिया रहे। उनके पिता शिवधारी राय 1952 से 1995 तक पंचायत के मुखिया रहे और पंचायत के लोगों ने दोनों पिता पुत्र को सर आंखों पर बिठाया। कार्यकाल मे पंचायत का चौमुखी विकास हुआ । वे अपने पिछे चार पुत्र और पुत्री, पत्नी ,पौत्र ,पौत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए । उनके बड़े पुत्र सतेंद्र प्रसाद यादव शिक्षक है वही तीन पुत्र सुनिल प्रसाद यादव, ओमप्रकाश प्रसाद यादव समाजसेवी है । सुभाष प्रसाद यादव सरकारी कर्मी है।श्यामकांत राय के निधन पर क्षेत्र में शोक व्याप्त है।उनके शुभेक्षुओं ने शोक व्यक्त किया है।शोक व्यक्त करने वालो में कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक मनोज कुमार यादव, जिलापार्षद मनोज मुखिया, बथना पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार यादव, भोपतपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति मुरारी यादव , पोखरा पंचायत के मुखिया टुनी राम, शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव, योगेंद्र प्रसाद राय, छोटेलाल प्रसाद साह, रामबाबू प्रसाद यादव, शिवकुमार, रामेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सत्यदेव राय, पूर्व मुखिया लखिन्द्र यादव, डॉक्टर अलोक कुमार,

पोखरा पंचायत के सरपंच मदन दास, पंचायत समिति सदस्य किशोरी देवी, रंगी राम, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज यादव, पूर्व सरपंच लखिन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व पंचायत समिति मदन पासवान, पूर्व जिला परिषद मुखलाल राम, पूनम देवी आदि शामिल है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button