सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे नशे के कारोबार को बंद करने को ले नागरिक मंच को सौंपा ज्ञापन।

सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे नशे के कारोबार को बंद करने को ले नागरिक मंच को सौंपा ज्ञापन

जोगबनी  से राजेश शर्मा की रिपोर्ट/ जे टी न्यूज़

जोगबनी(जे०टी०न्यूज)।जोगबनी सीमा इलाकों में चल रहे नशे के कारोबार को बंद करने की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए जोगबनी नागरिक मंच को भारत नेपाल सामाजिक संस्कृति मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जनहित विकास समाज ,विलेज नेपाल ,वृहद मदेशी नागरिक समाज के द्वारा संयुक्त रूप से जोगबनी नागरिक मंच को बुधवार को ज्ञापन सौंपा है । सीमा के आसपास सहित अन्य स्थानों पर अवैध नशे के कारोबार के बिरुद्ध भी आवज उठाने का आग्रह मंच से किया गया हैउक्त ज्ञापन अनुसार कि नशे के कारोबार से दोनों देश के युवा पीढ़ी दिन पर दिन नशे के दल दल में फसते जा रहा है जो आने वाले समय मे युवा पीढ़ी के लिये काफी खतरनाक है।उक्त ज्ञापन पत्र लेते हुए जोगबनी नागरिक मंच के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है ।ईस मुद्दे को लेकर जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी उक्त ज्ञापन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को भी हस्तांतरण किया गया।ज्ञापन पत्र जनहित समाज की अध्यक्ष आशा सरदार ,बिलेज नेपाल के श्याम सुंदर सुतिहार व नागरिक समाज के महासचिव हीरा लाल साह मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button