*पंचायत भवन परिसर में आर टी पी एस काउंटर का उद्घाटन विधायक ने किया। सब पे नजर सबकी खबर हमसे जुड़ने के लिए:-८७०९०१७८०९, व्हाट्सएप न०:- ९४७०६१६२६८,९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*
🔊 Listen This News ब्यूरो रमेश शंकर झा के साथ उमेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के गुलाब चौक से भूपतपुर जानेवाली मुख्यमंत्री सड़क योजना से लगभग 84 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने विधिवत […]
ब्यूरो रमेश शंकर झा के साथ उमेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के गुलाब चौक से भूपतपुर जानेवाली मुख्यमंत्री सड़क योजना से लगभग 84 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। वहीँ क़ानूबिशनपुर एवं दिनमानपुर उत्तरी पंचायत भवन परिसर में आर टी पी एस काउंटर का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि सरकार जंकल्याणार्थ दृढ़ संकल्पित है। आर टी पी एस काउंटर से यहाँ के आमजनो को काफी सहुलियात मिलेगी। अब यहाँ जाति, आवासीय, आय, मुख्यमंत्री वृद्ध जन योजना के लिए आवेदन लिया जाएगा। इसके लिए लोगों को दूर नही जाना पड़ेगा। इस कार्यक्रम के मौके पर मुखिया रीता देवी, रेणु यादव, शम्भू चौधरी, रामनारायण सिंह, बालेश्वर राय, शिव नारायण राय, परवेज आलम, राम विलास महतो, श्रवण कुमार, रंजू कुमारी, अमृता कुमारी, रेशमी कुमारी, ठक्कन राम, प्रेमकांत सिंह, बुधन महतो इत्यादि लोग उपस्थित थे।