एलाडीसी और लोक शिकायत के आदेश पर भी नही हुआ अतिक्रमण मुक्त अंचला अधिकारी अतिक्रमणकारीयो को दे रहे पनाह ।।

बैरिया जेटी न्युज

बैरिया प्रखंड के ताधावानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 मे कोर्ट के आदेश पर भी नही हुआ अतिक्रमण मुक्त जमीन
पिडीत कलावती देवी पति हरेंद्र प्रसाद के जमीन को शारदा देवी पति योगेंद्र प्रसाद के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है । वही कलावती देवी के पुत्री लालसा देवी ने बताइए कि हमारे जमीन को बिगत बर्ष 14/05/2018 में अतिक्रमण किया गया । जिस समय मैंने थाना और अंचला अधिकारी के पास लिखित आवेदन दिए। उसके बाद भी कोई करवाई नहीं किया गया तो मैंने ऐलाडीसी बेतिया मे केस डायर किया कुछ दिन बाद डिग्री मिल गई और वहां से अंचला अधिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दीया गया लेकिन अंचला अधिकारी अतिक्रमण जमीन को खाली नही करा सके उसके बाद , लोक शिकायत के पास भी आवेदन दिया गया, वहा से भी डिग्री मिले और वहां से भी लेटर पैड भेजा कर आदेश निर्गत कराया गया जल्द से अतिक्रमण जमीन को खाली कराये उसके बाद भी नहीं मुक्त कराया गया । उसके बाद धीरे धीरे हमारे जमीन पर शारदा देवी के द्वारा मकान भी बनवा लिया गया जब हम लोग अंचला अधिकारी से बोलते हैं तो अंचल अधिकारी के द्वारा 10 से 15 दिन में खाली कराने को कह बात को टाल देते है और ऐसे करते करते 3 साल बीत गया ।

तो पुनः लोक शिकायत और ऐलाडीसी के पास लिखित आवेदन दिए तो वहां से भी लेटर भेजा गया की एक माह के अंदर अतिक्रमण जमीन को खाली कराया जाए । उसके बाद भी अंचला अधिकारी के द्वारा नहीं कराया जा रहा है पीडितों ने बताया की अंचला अधिकारी के द्वारा आरोपियो को बचाने कि कोशीश की जा रही है ।वही इस संबंध में अंचला अधिकारी से पूछने पर कुछ बताने से किए इनकार कर रहे है ।

Related Articles

Back to top button