बेगूसराय जिलें में इंद्र भगवान गरजने लगे बारिश हो रही है.वही कुछ गली मोहल्ले में बारिश के कारण पानी जमा रोड पर वही सूर्य भगवान की उगने की है इंतजार

 


जेटी न्यूज /बेगूसराय :- रामआधार सहनी

बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा हो रही बिहार के कई जिलों में मौसम ख़राब है. बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जना बिजली चमकना और वज्रपात भी हो रहा है. बिहार के विभिन्न जिलों में जलमग्न हो रहा है वही बेगूसराय में तेज वर्षा होने लगी. इस दौरान वज्रपात हुआ गांव गांव में बागीचे में बच्चे खेल रहे थे तभी तेज बारिश आने से बच्चें घबरा उठे और आपने अपने जीवन बचाने के लिए घर चले गए बेगूसराय जिले मे मौसम विभाग ने पूर्व से अलर्ट कर दिये,थे और आज लगातार आधा घंटा बारिश होने से डीएम आफिस के सामने जलमग्न होने लगा एवं कोर्ट न्यायालय परिषद में जिला जज डिवीजन के मुख्य गेट पर सड़क तलाब में तब्दील हुआ वही जेल गेट के आगे महमदपुर डॉ दीपक कुमार के पास बारिश का पानी जमा और वज्रपात का अलर्ट जारी इन जिलों में बारिश हो रही है. बेगूसराय की बात करें तो शहर में जगह-जगह जल-जमाव हो गया है.आदि कई इलाकों में सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है. महिमा है इंद्र देव जी का जो रोड पर दिखा नदी l

Related Articles

Back to top button