सीपीआई (एम) का राज्यव्यापी मांग दिवस 

पटना ::- बुधवार को सीपीआई (एम) के राज्य कमिटी के आहृान पर कोरोना से संबंधित दिशा – निर्देशों का पालन करते हुए पूरे राज्य में पार्टी कार्यालयों, ग्रामीण, अंचलों, कस्बो, प्रखंडो के सामने माँगो के पक्ष में नारे लगाते हुए कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस कार्यक्रम के सिलसिले में पटना राज्य कार्यालय के सामने हाथ में माँगो की तख्ती एवं झंडा लेकर माँग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सचिव अवधेश कुमार केन्द्रीय कमिटी सदस्य का अरूण कुमार मिश्र सचिवमंडल सदस्य, गणेश शंकर सिंह, राज्य कमिटी सदस्य देवेन्द्र चौरसिया, दीपक कुमार तथा अन्य जगहों पर राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, स्वास्थ्य कर्मचारी नेता विश्वनाथ सिंह, कुमार निशांत सहित स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए। 

प्रमुख मांगों में कोरोना से बचाव हेतु केरल मॉडल अपनाने, सबों के लिए मुफ्त टीकाकराण की व्यवस्था करने , आयकर के दायरे से बाहर प्रत्येक परिवार के खाते में प्रतिमाह 7500, रूपया स्थानान्तरित करने , सभी परिवारों के लिये 35 किलों अनाज मुफ्त वितरित करने, अस्पतालों में बड़ी संख्या में डाक्टरों परिचारिकाओं समेंत अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली करने , आक्सीजन एवं दवाओं की समुचित आपूर्ति करने एवं कालाबजारी पर रोक लगाने की मांगें शामिल थी l

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button