चक्रवाती तूफान यास का असर, तीन दिनो से हो रही है बारिश ।

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

चक्रवाती तूफान यास का असर जिले समेत केसरिया में भी पड़ा है। तेज हवा और बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा की रफ्तार इतनी अधिक है कि नगर मुख्यालय  के कई  सारे होर्डिंग से बैनर फटकर अलग हो गए। लोगों के घरों के ऊपर लगे पानी टंकी सहित टीवी की छतरी उखड़कर अलग हो गए। वहीं छोटे-छोटे कच्चे मकान को क्षति पहुंची साथ ही टीन के घरों को नुकसान पहुंचा है। केला समेत कई सारे पेड़ उखड गए है  पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण लोग घरों से निकल नहीं पाए। शुक्रवार की सुबह से ही हो रही बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय की सड़कें सूनी दिखी।

हालांकि सड़क पर इक्का दुक्का लोग छतरी लिए आवाजाही करते रहे। एक तो लाॉकडाउन के कारण मुख्यालय की अधिकांश दुकानें बंद ही रहती है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह छह बजे से दस बजे तक खुली रहती है।  खराब मौसम के कारण लोग सड़कों पर नहीं दिखे।बैरिया निवासी नितेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया की यास के कारण पहले से ही मौसम विभाग ने चार- पांच दिनों के लिए बारिश व व्रजपात की आशंका जतायी थी।वो सच साबित हो रहा है, बैरिया पंचायत के वार्ड नंबर चार मे पुरानी बरामद का पेड़ गीर गया है तो ढेकहाँ गांव से घवल पीठ मठ पर जाने वाले मार्ग मे एक पेड़ गिर गया, जिसके कारण धंटो आवागमन बाधित हो गया, जो ग्रामीण के सहयोग पेड़ हटा कर आवागमन चालु किया गया। बैरिया निवासी कुमार दीपक मिश्रा, लोहरगँवा राजदीप कूशवाहा, समेत कई लोगो ने बताया की लगातार पानी से मुगं व सब्ज़ी के फसल पर व्यापक असर दिख रहा है खेत मे पानी लग जाने से काफी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button