बाँका: राशि लेने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं कराने वाले 450 लाभुकों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए बीड़ीओ ने आवास सहायक के साथ की बैठक

जेटी न्यूज 

कुमुद रंजन राव 

 

रजौन,बांका: आईटी भवन स्थित मंगलवार को बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने अपने कार्यालय वेश्म में आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायकों के साथ बैठक की है। बैठक के क्रम में बीडीओ ने बताया प्रखंड के 450 लाभुकों द्वारा राशि लेने के बाद भी आवास को पूर्ण अब तक नहीं करा सका है। इसको लेकर आगे की कार्रवाई के लिए 450 लाभुकों को चिन्हित किया गया है।बीडीओ ने बताया लॉकडाउन समाप्त होने की स्थिति में सभी आवास सहायकों को डोर टू डोर जाकर चिन्हित किए गए 450 लाभुकों के घर पर पहुंचकर आवास पूर्ण कराने को लेकर प्रेरित करने के लिए कहा गया है।बीडीओ ने बताया प्रथम और द्वितीय किस्त लेने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।आगे बताया आवास सहायकों द्वारा प्रेरित करने के बाद भी चिन्हित लाभुक आवास पूर्ण नहीं कराने की स्थिति में सूद समेत राशि वसूल करते हुए जेल के सलाखों में तक पहुंचाया जाएगा।बीडीओ ने बताया जिन लोगों के पास आवास बनाने के लिए जमीन नहीं है वैसे लाभुकों को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना के तहत प्रति लाभुकों को 60 हजार रुपये सहायता राशि दिए जाएंगे।बीडीओ ने बताया अब तक राशि लेने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं कराने वाले तीन लाभुकों को जेल भेजा जा चुका है। यही हाल आवास नहीं बनाने की स्थिति में चिन्हित 450 लाभुकों के साथ में होने जा रहा है। इसके लिए सफेद एवं लाल नोटिस लाभुकों को उपलब्ध करा दिया गया है। बैठक में आवास पर्यवेक्षक ज्ञानेंद्र, आवास सहायक मु.अबु सलेम सिद्दीकी,पिंटू कुमार,संतोष कुमार,मु.मनोवर अंसारी, निकुंज बिहारी, दीपक कुमार एवं ब्रह्मदेव यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button