*आरटीआई कानून को कमजोर करने एवं यूपीए कानून में संशोधन के खिलाफ देशव्यापी मुहिम का गवाह बनेगा कोलकाता रैली:- *प्रो० उमेश।* समाचार संपादक रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार।*

समाचार संपादक रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- आरटीआई कानून को कमजोर करने एवं यूपीए कानून में संशोधन के खिलाफ देशव्यापी मुहिम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 30 जुलाई को कोलकाता में आहूत रैली सह जन कन्वेंशन में भाग लेने के लिए आज समस्तीपुर स्टेशन से लगभग दो सौ लोगों की जत्था ट्रेन से कोलकाता के लिए जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, जिला नेता उपेंद्र राय, महावीर पोद्दार के नेतृत्व में रवाना हुआ।

वहीँ जिला सचिव प्रो० उमेश उमेश कुमार ने कहा कि सरकार अपनी चोरी छुपाने एवं सबाल-जबाब से बचने के लिए जनता की लोकतांत्रिक हथियार आरटीआई को सरकार समाप्त करने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर यूएपीए कानून में संशोधन कर बिना अदालत के फैसले के सरकार द्वारा ही अपने विरोधियों को देशद्रोही साबित करने की भी कोशिश की जा रही है।

इसके खिलाफ भाकपा माले देशव्यापी मुहिम शुरू करेगी। इसी मुहिम की पहली कड़ी देशव्यापी कोलकाता रैली सह जन कन्वेंशन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी। उक्त जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस को दीया।

Related Articles

Back to top button