पूर्वी चंपारण जिले में दो चरणों में 3 व 7 नवम्बर को मतदान मतों की गिनती 10 नवम्बर

 


प्रमोद कुमार
मोतिहारीlपु०च०
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जिले में दो चरणों में 3 व 7 नवम्बर को मतदान होगा। वही मतों की गिनती 10 नवम्बर को होगी।उक्त बातें निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा किये जाने के बाद राधकृष्णन भवन में आज देर शाम प्रेस को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कही। श्री अशोक ने बताया कि द्वितीय चरण 3 नवम्बर को हरसिद्धि, गोबिंदगंज, मधुबन, केसरिया, पिपरा व कल्याणपुर तथा तृतीय चरण 7 नवम्बर को मोतिहारी, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, चिरैया व ढाका में मतदान होगा।

उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। वही प्रेस को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री अशोक ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो चुका है।उन्होंने बताया कि चौक-चौराहे व सार्वजनिक स्थानों से बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों व भवनों पर बैनर-पोस्टर आदि के द्वारा प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों व संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगेl वही जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइंस का सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों, सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को पालन करना अनिवार्य होगा। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 4955 कर दी गयी है। कोविड-19 के तहत सुरक्षा कारणों से मतगणना केंद्रों पर इसबार 14 की जगह केवल 7 टेबुल लगाई जाएगी।

रोड शो, चुनाव कैम्पेन व डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान में भी प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को गाइडलाइन का पालन करना होगा।वही पुलिस कप्तान नवीन चन्द्र झा ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 146 कम्पनियां तैनात की गई थी। निष्पक्ष चुनाव के लिए इस बार सुरक्षा बलों की संख्या में और बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अभी तक 246 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। 3343 वारंटों का निष्पादन किया गया है।तेरह लोगों के हथियार जमा कराए गए है। आग्नेयास्त्र का सत्यापन कराया जा रहा है। एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है, जबकि 86 अवैध आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं।

शराब व धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उक्त मौके पर सहायक समाहर्ता शौरभ कुमार, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, ओएसडी अनिल कुमार, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button