पिपराकोठी प्रखण्ड में जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण के बारे में डोर टू डोर जाकर लोगों से जानकारी ली

मोतिहारी।पु.च :-

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पिपराकोठी प्रखंड में वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण होने पर पंडितपुर पंचायत में डोर टू डोर जाकर लोगो से कोविड 19 टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घर घर जाकर लोगों से पूछा कोविड19 वैक्सिनेशन हुआ हैं या नहीं ? इसके बारे में उन्होंने जानकारी प्राप्त की।प्रखंड के पंडितपुर पंचायत समेत कई गॉंवों का दौरा किया । भ्रमण के दौरान कोविड 19 टीकाकरण के बारे में डोर टू डोर जाकर लोगों से मुलाकात कर जानकारी ली। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि हम लोगों ने वैक्सीन ले ली है। हमसभी को कोविड19 वैक्सीन लेने में कोई परेशानी नहीं हुई । लोगों ने बताया कि हमारे प्रखण्ड को बिहार का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाला दूसरा प्रखण्ड घोषित किए जाने पर बहुत खुशी है । जिलाधिकारी ने भी ग्रामीणों के प्रति एवं जनप्रतिनिधियों , स्वास्थ्य कर्मियों , अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण में मुखिया, वार्ड प्रतिनिधि, ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, आशा , डीलर व प्रखण्ड स्तर,अनुमंडल पदाधिकारी सभी का अहम योगदान रहा है। आसानी से घर के बगल में ही टीका मिल जा रहा है । उन्होंने सभी टीम, पूर्व मुखिया,वर्तमान मुखिया ,जनप्रतिनिधियों, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ ,केयर इंडिया ,प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी, जीविका के डीपीएम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस कार्य के लिए  धन्यवाद दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि पिपरकोठी प्रखंड के लोग दूसरे प्रखंडों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं।जिलाधिकारी ने कहा लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता आ रही है |कहा कि इसी तरह से सेकंड डोज लेने के बाद ही टीकाकरण पूर्ण होगा।जिला पदाधिकारी ने लोगों से कहा कि अभी भी आप लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क का उपयोग किया जाना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने पिपराकोठी प्रखंड के पंचायत में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ  बैठक की। विदित हो कि इसके पूर्व बनकटवा प्रखंड, नगर परिषद रक्सौल भी शत- प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो गया है।उक्त मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी  प्रियरंजन राजू, प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपराकोठी मुकेश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी ,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button