विद्युत उपशक्ति केंद्र के कर्मियों से मारपीट मामले में आधा दर्जन नामजद।

विद्युत उपशक्ति केंद्र के कर्मियों से मारपीट मामले में आधा दर्जन नामजद।

जे टी न्यूज़/ बेतिया।

 

स्थानीय मंडल का दायित्व आदित्या के पीछे अवस्थित विद्युत उप शक्ति उपेंद्र में कवियों के साथ मारपीट की गई है उनसे मोबाइल छीन ली गई थी इस मामले में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ,नगर थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि कनीय विद्युत अभियंता ,राजी कुमार सिंह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उपकेंद्र के पास रहने वाले,रंजीत यादव,लल्लन यादव,धर्मेंद्र यादव, रमेश यादव , निरज सिंह व भूपेंद्र को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, सभी आरोपितों पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने ,चोरी व मारपीट की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है,

थाना अध्यक्ष ने संवाददाता को आगे बताया कि छानबीन कर इन दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा, कनियअभियंता ने प्राथमिकी में बताया है कि उन्हें रात्रि 10:00 बजे मंडल कारा के पीछे स्थित उप केंद्र में कार्यरत महिला बटनपट ,चालक व सुरक्षाकर्मियों ने सूचना दी कि उपकेंद्र में भीड़ घुस गई है, इन लोगों ने विद्युत आपूर्ति ठप करा दिया है ,मारपीट कर मोबाइल भी छीन लिया है ,सूचना मिलने पर उपकेंद्र में पहुंचे तो लोग बवाल काट रहे थे,विद्युत आपूर्ति बंद थी, लोगों को बताया कि 1 दिन पहले से उपकेंद्र में तकनीकी खराबी आने के कारण अलग अलग फीडर को एक-एक घंटे के अंतराल पर चलाया जा रहा था, लेकिन वे लोग समझने को तैयार नहीं थे, और मारपीट करने पर उतारू हो गए।

Related Articles

Back to top button