जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने मधुबनी मेडिकल कॉलेज कैम्पस में ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने मधुबनी मेडिकल कॉलेज कैम्पस में ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
इस मौके पर चैयरमैन एबं पूर्व विधायक डॉ0 फैयाज अहमद भी थे मौजूद

जेटी न्यूज मधुबनी।

मेडिकल कॉलेज में डीएम अमित कुमार ने अॉक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। मौके पर मधुबनी मेडिकल चेयरमैन डॉ. फयाज अहमद, डायरेक्टर तौसीफ अहमद, आसिफ अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे। डीएम अमित कुमार ने बताया कि यहां आक्सीजन प्लांट लग जाने से मरीजों को काफी लाभ होगा। डायरेक्टर तौसीफ अहमद ने बताया कि इस अॉक्सीजन प्लांट की अॉक्सीजन उत्पादन क्षमता 600 लीटर पर मिनट.है।हाल ही के दिनों में कोरोना संकट में अॉक्सीजन की महत्ता आई।

ऐसे में अॉक्सीजन प्लांट लग जाने से मरीजों को काफी फायदा होगा। मधुबनी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 अहमद ने कहा कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज नो प्रॉफिट एन्ड नो लॉस के सिस्टम पर चलने बाला एक गरीब हितैसी संस्था है।उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार का यह पहला मेडिकल कॉलेज अस्पताल है जहां रोगियों को बहुत ही कम शुल्क पर उपचार किया जाता है । इस ऑक्सीजन प्लांट से आम अवाम को काफी फायदा होगा।। मालूम हो की जिले के मे तीन जगहों पर अॉक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा है

Related Articles

Back to top button