पेगासस जासूसी मामला बिल्कुल देशद्रोह का मामला-डॉ0 शकील

पेगासस जासूसी मामला बिल्कुल देशद्रोह का मामला-डॉ0 शकील

जेटी न्यूज मधुबनी।

पेगासस जासूसी मामला सीधा-सीधा देशद्रोह का मामला है। जो लोग भी इसके पीछे हैं देश के नेता, पत्रकार, सहित कुल 161 लोगों की जासूसी करने की बात सामने आ रही है।राहुल गांधी के साथ उनके सहयोगी की जासूसी हुई। निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले 40 पत्रकारों की जासूरी करवाई गई। इलेक्शन कमिशनर तक को इसकी जद में लिया गया।

ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने प्रेस को संबोधित करते हुए गुरुवार को कही। उन्होंने ने कहा कि एनएसओ के द्वारा तैयार पेगासस की खरीद सिर्फ किसी देश की सरकार ही कर सकती है। इस बात को लेकर संसद में लगातार सवाल होते रहे कि पेगासस खरीदा है या नहीं।

पर सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। पेगासस की वजह से जनतंत्र खतरे में पड़ सकता है। यहीं मांग की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में कमेटी बने जो इसकी निष्पक्ष जांच करें। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा, मनोज मिश्र, अमानुउल्लाह खान, शब्बीर अहमद, नलिनी रंजन झा, अनुरंजन सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button