श्रम संसाधन मंत्री के आदेश के बाद चैता दक्षिणी में श्रमिक कार्ड पंजियन को लेकर लगाया गया विशेष शिविर

श्रम संसाधन मंत्री के आदेश के बाद चैता दक्षिणी में श्रमिक कार्ड पंजियन को लेकर लगाया गया विशेष शिविर
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता दक्षिणी पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री माननीय श्री सुरेंद्र राम जी के आदेश के बाद श्रमिक कार्ड पंजीयन को लेकर विशेष शिविर लगाया गया जिसमें सैकडो़ श्रमिक शिविर में पहुंचकर अपना अपना आवेदन जमा काऐ। मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विशाल कुमार मुखिया प्रतिनिधि कमल कांत राय वार्ड सदस्य पति रंजीत राम, विकास मित्र दीपक राम, कार्यपालक सहायक अजीत कुमार, वार्ड सदस्य अरुण कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। वही पुछे जाने पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि श्रमिक मजदूर को सरकार के द्वारा कई प्रकार के लाभ प्रदान की जाती है।

तो मुखिया प्रतिनिधि कमल कांत राय ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा मजदूर अपना श्रमिक रजिस्ट्रेशन करवाऐ और सरकार से मिलने वाले लाभ प्राप्त करें।श्रमिक रजिस्ट्रेशन से सरकार श्रमिक मजदूर को लाभ देती है जिसमें दुर्घटना के मामले में सहायता, श्रमिक की बेटी के शादी में राशि से सहायता, मातृत्व लाभ,शिक्षा सहायता ,पेंशन सहित कई सुविधाऐ दे रही है जिसका लाभ श्रमिक को लेनी चाहिऐ। आपको बता दें कि बिहार के श्रम संसाधन मंत्री माननीय सुरेंद्र राम जी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के शुभ अवसर पर चैता आए थे जिसमें घोषणा किए थे की शिवीर लगाकर के श्रमिक रजिस्ट्रेशन किया जाऐगा। वही लोगों ने माननीय श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम जी का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button