इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने दिया इस्तीफा

रोम। इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा कर दी। इसके पहले उन्होंने अपने डिप्टी और गठबंधन साझेदार मत्तेओ साल्विनी पर निजी और पार्टी हितों के लिए एक नया राजनीतिक संकट पैदा करने पर तीखा हमला बोला। नेशनलिस्ट लीग पार्टी के नेता साल्विनी ने यह कहते हुए कोंटे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था कि वह अपने गठबंधन साझेदार फाइव स्टार के साथ अब काम नहीं कर सकते। लीग और लोकप्रिय फाइव स्टार मूवमेंट ने मात्र 14 महीने पहले निर्दलीय कोंटे के साथ मिलकर शासन करने के लिए एक गठबंधन बनाया था। कोंटे ने साल्विनी पर सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए उनके कदम को गैरजिम्मेदाराना बताया और कहा कि वह अपने निजी और पार्टी हित को महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं घोषणा करता हूं कि मैं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपूंगा।” कोंटे सीनेट में बहस के बाद अपना इस्तीफा राष्ट्रपति सर्जिओ मत्तेरेला को सौंपने वाले थे। मत्तेरेला मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन वह एक नई गठबंधन सरकार के गठन पर पार्टी नेताओं से चर्चा करने की घोषणा भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button