दिल्ली यातायात पुलिस की कारनामा , उत्तर प्रदेश लखनऊ और कानपुर में खड़ी गाड़ी का काट दिया चालान।

जे टी न्यूज़, दिल्ली:- आपको सुन कर थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा की उत्तर प्रदेश लखनऊ और कानपुर में खड़ी गाड़ी का चालान कैसे काट सकता है। जी ऐसा ही हुआ है और ये दिल्ली यातायात पुलिस ने किया। इन दिनों बड़ी संख्या में लोगो का ई-चालान गलत कटने की शिकायतें आ रही हैं। किसी की गाड़ी उत्तर प्रदेश के लखनऊ  और कानपुर में खड़ी है, लेकिन यातायात नियमों के उल्लंघन में उसका चालान दिल्ली में कट रहा है इस तरह के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा मामले में लगातार गलत चालान के पीड़ित पूसा रोड स्थित यातायात पुलिस के मुख्यालय तक पहुंचकर शिकायत कर रहे हैं। वहीं दिल्ली यातायात पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी इस तरह की शिकायतें आ रहीं हैं।

बुधवार को उत्तर प्रदेश लखनऊ के रहने वाले निवासी ने दिल्ली यातायात पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी लखनऊ के एक निजी अस्पताल की पार्किंग में लंबे समय से खड़ी है। बावजूद इसके उनकी गाड़ी का चालान यातायात पुलिस ने दिल्ली में कैसे काट दिया ।

Related Articles

Back to top button